ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2025 में सुश्री समृद्धि को सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक का पुरस्कार

Monday, Sep 22, 2025-09:38 PM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आज ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय युवा प्रबंधक प्रतियोगिता 2025 में देशभर के सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच सुश्री समृद्धि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक” (Best Young Manager) का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतकर न केवल अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का लोहा मनवाया, बल्कि बिहार राज्य और अपने परिवार का भी नाम रोशन किया।

सुश्री समृद्धि मूल रूप से बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। वर्तमान में वे BOSCH लिमिटेड में सीनियर इंजीनियर के पद पर पुणे में कार्यरत हैं। टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट के क्षेत्र में उनका गहन अनुभव, विश्लेषणात्मक क्षमता तथा नेतृत्व कौशल इस प्रतियोगिता में निर्णायकों के विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने विभिन्न मैनेजमेंट सिचुएशन केस स्टडीज, प्रेजेंटेशन और समूह चर्चा में अपनी दक्षता से सभी को प्रभावित किया।

इस प्रतियोगिता में देश की प्रमुख कंपनियों के प्रतिभाशाली युवा प्रबंधकों ने भाग लिया था, लेकिन समृद्धि ने कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने आत्मविश्वास, सूझबूझ और नेतृत्व क्षमता का ऐसा प्रदर्शन किया कि निर्णायक मंडल ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ युवा प्रबंधक 2025 के खिताब से सम्मानित किया।

पारिवारिक पृष्ठभूमि

सुश्री समृद्धि एक शिक्षित और संस्कारी परिवार से आती हैं। उनके पिता वीरेन्द्र कुमार शुक्ल बिहार सरकार में उप निदेशक सह मुख्यमंत्री के जनसंपर्क पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वे राज्य प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ एवं सम्मानित अधिकारी हैं। समृद्धि की माता पल्लवी शुक्ल एक गृहणी हैं, जिन्होंने समृद्धि को नैतिक मूल्यों और आत्मनिर्भरता की शिक्षा बचपन से ही दी।

समृद्धि की इस उपलब्धि से पूरे परिवार, उनके कार्यस्थल, शैक्षणिक संस्थान और विशेष रूप से बिहार में गर्व की लहर है। उनकी इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि समर्पण, मेहनत और लगन से किसी भी मंच पर श्रेष्ठता हासिल की जा सकती है।

भविष्य की दिशा

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपने वक्तव्य में समृद्धि ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे परिवार, मेरे मेंटर्स और मेरी कंपनी BOSCH के सहयोग और विश्वास का परिणाम है। यह सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि मेरे लिए एक ज़िम्मेदारी है कि मैं देश और समाज के विकास में अपनी भूमिका को और बेहतर ढंग से निभा सकूं।”

समृद्धि ने आने वाले समय में नेतृत्व और नवाचार के क्षेत्रों में और अधिक योगदान देने का संकल्प भी व्यक्त किया।

उनकी यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है, विशेष रूप से उन युवाओं के लिए जो कॉर्पोरेट और प्रबंधकीय क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static