वृक्ष महोत्सव 2025: आईपीएस वाइव्स एसोसिएशन ने बिहटा ट्रेनिंग सेंटर में लगाए पौधे
Sunday, Sep 21, 2025-05:54 PM (IST)

पटना:मातृ प्रकृति के प्रति सम्मान और हमारी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में, भारतीय पुलिस सेवा वाइव्स एसोसिएशन (इपसोवा) ने 20 सितम्बर 2025 को बिहार होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर, बिहटा में अध्यक्षा मधुरिमा राज और सचिव सुकृति मिश्रा के मार्गदर्शन में “वृक्ष महोत्सव 2025” का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम को सफल एवं अविस्मरणीय बनाने में कोषाध्यक्ष श्रीमती निवेदिता पोरीका के सराहनीय और निष्ठापूर्ण प्रयास रहे।
बच्चों को भी इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया, जिसका उद्देश्य उन्हें प्रेरित करना, शिक्षित करना और वनीकरण के लाभों के प्रति जागरूक करना था।
वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक पीके गुप्ता ने लगभग 50 मजबूत एवं कम देखभाल वाली प्रजातियों के पौधों का प्रायोजन कर तथा अन्य आवश्यक सहयोग प्रदान कर इस कम लागत एवं अधिक प्रभावी ग्रीन इन्वेस्टमेंट पहल को प्रोत्साहन दिया।
इस आयोजन में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनमें प्रमुख रूप से सुनीता सिंह, कुमकुम, कविता, पूनम ठाकुर, आशा गुप्ता, निधि दराद, श्वेता शर्मा आदि सम्मिलित थीं।
कार्यक्रम के अंत में मधुरिमा राज (अध्यक्षा), भारतीय पुलिस सेवा वाइव्स एसोसिएशन (इपसोवा) ने पेड़ों की पोषक भूमिका पर बल दिया और कहा कि इस प्रकार की सजग पहलें आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति के प्रति आभार एवं स्थिरता की परंपरा को सुदृढ़ बनाएंगी।