मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा! तेज रफ्तार डायल 112 गाड़ी ने दो स्कूली छात्राओं को कुचला, एक की मौत..... 1जख्मी
Friday, Jun 13, 2025-08:42 AM (IST)

Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां डायल 112 ने दो स्कूली छात्राओं को कुचल दिया। वहीं इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के जंजुआर गांव की है। मृतक छात्रा की पहचान 13 साल की किरण कुमारी के रूप में हुई है, वहीं 13 वर्षीय मोहजबी बानो हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान कुछ खाने के लिए दोनों लड़कियां एक दुकान पर रुकी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही डायल 112 की गाड़ी ने दुकान को तोड़ते हुए दोनों बच्चियों को बुरी तरह से रौंद दिया। आनन-फानन में दोनों लड़कियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही किरण की मौत हो गई। वहीं मोहजबी बानो का इलाज जारी है।
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा। लोगों ने सड़क जाम करके जमकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।