बिहार में मुकेश सहनी की पार्टी के नेता की हत्या, सिर-सीने में मारी 5 गोलियां; सुबह-सुबह बड़ी वारदात से दहला इलाका

Friday, Nov 21, 2025-12:32 PM (IST)

Motihari Crime: बिहार के मोतिहारी जिले से बड़ी वारदात सामने आई है, जहां विकासशील इंसान पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी (VIP Leader Murdered) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना जिले के दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव की है। 

सुबह शौच के निकले थे कामेश्वर
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कामेश्वर सहनी जब सुबह शौच के निकले तो रास्ते में घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बदमाशों ने 10 राउंड फायरिंग की, जिसमें 4 गोलियां कामेश्वर के सिर में और 1 गोली उनके सीने में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। 

वहीं गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। इधर, घटना की सूचना मिलते ही आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस घटना की जांच में जुट गई हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान हो सके। इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। जानकारी सामने आई है कि कामेश्वर साहनी पर पहले से कई मुकदमे दर्ज थे और कई लोगों से पुरानी रंजिश भी थी। कामेश्वर साहनी रक्सौल संगठन के जिला प्रभारी भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static