"पहले चरण में 80 से ज्यादा सीटें जीतेंगे", मुकेश सहनी का बड़ा दावा- बिहार में बदलाव की लहर है... ।। Bihar Election 2025
Saturday, Nov 08, 2025-12:24 PM (IST)
Bihar Election 2025: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संयोजक मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने शनिवार को विश्वास जताया कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के पहले चरण में महागठबंधन 80 से ज़्यादा सीटें हासिल करेगा। सहनी ने आगे कहा कि सभी जाति, धर्म और वर्गों के मतदाता, खासकर युवा, राज्य के राजनीतिक परिदृश्य में बदलाव चाहते हैं।
"निश्चित रूप से बदलाव होगा"
मुकेश सहनी (Son of Mallah) ने विपक्षी गठबंधन के पक्ष में मजबूत रुझान का ज़िक्र करते हुए कहा, "युवा बदलाव चाहते हैं। सभी जातियों, धर्मों और वर्गों के लोग महागठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। हम पहले चरण में 80 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे। बिहार में बदलाव की लहर है... निश्चित रूप से बदलाव होगा।" सहनी का यह बयान बिहार चुनाव के पहले चरण के मतदान की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज़्यादा मतदान प्रतिशत है। विश्लेषकों का मानना है कि मतदाताओं की इतनी अभूतपूर्व भागीदारी राज्य के शासन में बदलाव लाने की नागरिकों की इच्छा को दर्शाती है।
प्रशांत किशोर ने भी किया ये दावा
इससे पहले शनिवार को, जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी अपनी बात रखते हुए दावा किया कि रिकॉर्ड मतदान बदलाव के लिए स्पष्ट जनादेश का संकेत देता है। उन्होंने कहा, "चुनावों की विशाल संख्या दर्शाती है कि बिहार में बदलाव निश्चित रूप से आ रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा कि "ये स्वयंभू विश्लेषक दावा कर रहे हैं कि उन्हें पता है कि बिहार में क्या होने वाला है... लेकिन किसी ने यह अनुमान नहीं लगाया था कि बिहार में देश के राजनीतिक इतिहास में सबसे ज़्यादा मतदान होगा।" बिहार में पहले चरण का मतदान हाल ही में संपन्न हुआ, और दूसरे चरण के लिए 11 नवंबर को 122 सीटों पर मतदान होना है। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित होने हैं।

