Durga Visarjan 2023: शारदीय नवरात्रि का समापन, पटना में सिंदूर खेला के साथ की गई मां दुर्गा की विदाई
Tuesday, Oct 24, 2023-02:13 PM (IST)

पटनाः नवरात्रि के नौ दिन खत्म होते ही मां की विदाई का वक्त आ गया है। आज विजयादशमी के दिन मां को एक बेटी की तरह धूमधाम से विदा किया जा रहा है। वहीं, पटना में सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा की विदाई की गई।
दरअसल, बंगाली रीति रिवाज़ में मां की विदाई "सिदुंर खेला" के साथ होती हैं। सिंदूर खेला माता की विदाई के दिन खेला जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल होती हैं और एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। साथ ही मां से सुहाग के लंबे उम्र की कामना करती हैं। महिलाएं मां के गालों पर सिंदूर लगाकर उसी सिंदूर को अपने हाथों की चूड़ियां और माथे पर लगाती हैं। इस रस्म में महिलाएं पान के पत्ते से मां के गालों को स्पर्श करती हैं।