मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त... एक जवान की मौत, 4 घायल

Tuesday, Dec 05, 2023-03:55 PM (IST)

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर कोचस थाना क्षेत्र के आरा- मोहनिया पथ पर चितैनी के पास बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं, इस दुर्घटना में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई है।

एक सिपाही की मौत
जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात 11.30 बजे की है। बताया जा रहा है कि मंत्री जमा खान रोहतास से कहीं जा रहे थे तभी जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की गाड़ी ने पहले से खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में होमगार्ड चालक जमालुद्दीन खान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 महिला सिपाही सहित 4 सिपाही को गंभीर चोट आई। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।

जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना के बाद रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ एवं एसडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई रहे हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों की पहचान सिपाही रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार एवं रमेश कुमार के रूप में हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static