VIDEO: Jammu-Kashmir हादसे में Bihar का जवान शहीद, रामबन में गहरी खाई में गिरी थी सेना की गाड़ी…
Tuesday, May 06, 2025-02:53 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय जम्मू कश्मीर में हुए सड़क हादसे में बेगूसराय निवासी सेना के एक जवान शहीद हो गए, जिनकी पहचान अमरपुर निवासी झपस राय के बेटे सुजीत कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि सुजीत सेना के जवान थे और फिलहाल पठानकोट में तैनात थे, जहां से वह ड्यूटी पर कैंप जा रहे थे। इसी दौरान रामबन में सेना की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिससे सुजीत समेत तीन जवानों की मौत हो गई...