बसपा विधायक पिंटू यादव की ‘घुटने टेक’ तस्वीर वायरल, मायावती के चरण स्पर्श पर दी सफाई
Friday, Nov 21, 2025-06:16 AM (IST)
Satish Kurar Viral Photo: बिहार विधानसभा चुनाव में बीएसपी की एकमात्र जीत (BSP Single Win) हासिल करने वाले विधायक सतीश कुरार उर्फ पिंटू यादव इन दिनों चर्चा में हैं। मायावती से मुलाकात के दौरान जमीन पर घुटने टेककर दंडवत प्रणाम करते हुए उनकी एक तस्वीर सामने आई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। तस्वीर वायरल होते ही लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे, जिसके बाद विधायक पिंटू यादव को इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देना पड़ा।
“यह मेरा सम्मान और संस्कार है”—विधायक पिंटू यादव का जवाब
विधायक सतीश कुरार उर्फ पिंटू यादव ने पोस्ट कर साफ कहा कि यह तस्वीर किसी दबाव या राजनीति का हिस्सा नहीं है, बल्कि सम्मान और समर्पण का प्रतीक (Symbol of Respect) है।उन्होंने कहा— “मायावती मेरे लिए मां समान हैं। मेरी मां की उम्र की हैं। अपनी मां के पैर छूना कौन सा गुनाह है? यह मेरा संस्कार है।” इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं को लेकर कहा कि जो लोग मंचों से संस्कार की बातें करते हैं, वही इस तस्वीर पर सवाल उठा रहे हैं।
“हर मां–बहन का करता हूं पैर छूकर सम्मान”—पिंटू यादव
विधायक ने आगे कहा कि वह अपने पूरे विधानसभा क्षेत्र में माताओं और बहनों का आशीर्वाद पैर छूकर लेते हैं और यह परंपरा वह हमेशा निभाते आए हैं। उन्होंने कहा— “मेरे लिए हर महिला मां-बहन के समान है। मैं सबके पैर छूता हूं। यह मेरे खून में संस्कार के रूप में है।”
मायावती की सराहना—“त्याग और संघर्ष की प्रतीक हैं बहनजी”
पिंटू यादव ने मायावती की नेतृत्व क्षमता और संघर्ष की यात्रा को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि जिस दौर में महिलाओं को घर से निकलने की अनुमति मुश्किल से मिलती थी, उस समय दलित समाज से आने वाली एक महिला ने IAS की तैयारी छोड़ राजनीति में कदम रखा और चार बार मुख्यमंत्री बनीं (Mayawati Leadership Journey)—यह किसी आइकन से कम नहीं। उन्होंने कहा— “बहन मायावती हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं और मैं उन्हें हजार बार भी दंडवत प्रणाम करूं, तो भी कम है।”

