पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद गरमाई सियासत, मांझी बोले- ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक

5/11/2021 2:39:28 PM

पटनाः जन अधिकार पार्टी (जाप) के अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बााद बिहार की राजनीति गरमा गई है। विभिन्न दलों के नेता पप्पू यादव के समर्थन में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में हम अध्यक्ष जीतम राम मांझी ने इस मामले में अपनी ही सरकार का घेराव किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, "कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है। ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जांच हो तब ही कोई कार्रवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाजमी है।

बता दें कि मंगलवार सुबह पप्पू यादव को पटना में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उन्हें लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप मेें गिरफ्तार किया गया है। वह बिना परमिट के वाहन मेें घूम रहे थे। गौरतलब है कि पप्पू यादव लगातार कोरोना काल में अस्पताल, श्मशान और अलग-अलग जिलों में घूमकर कोरोना पीड़ितों की मदद कर रहे थे। साथ ही सरकार के काम पर सवाल उठा रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static