Bihar Politics: "राजद ने वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया", बोले तेजस्वी यादव- आप एक कदम साथ देंगे तो हम...
Wednesday, Apr 30, 2025-02:37 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार विधानसभ में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उनकी पार्टी ने वैश्य समाज को हमेशा मान-सम्मान दिया है। राजद के राज्य कार्यालय में मंगलवार को व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से दानवीर भामाशाह की जयंती मनायी गई, जहां तेजस्वी यादव सहित उपस्थित सभी नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने की जबकि संचालन राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी (Tejashwi Yadav) ने कहा कि भामाशाह दानवीर रहे हैं, उनके बारे में कौन नहीं जानता है। उन्होंने स्वाभिमान की लड़ाई में महाराणा प्रताप को हमेशा सहयोग किया। भामाशाह के विचारों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और सभी एक-दूसरे के साथ सहयोगात्मक रवैया रखकर उनके विचारों को मजबूती प्रदान करें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वैश्य समाज को राजद ने हमेशा मान-सम्मान दिया है और आप लोगों से जो विश्वास का रिश्ता बना है उसको और मजबूत करना है। आप सभी स्वाभिमान की लड़ाई में भामाशाह के विचार को आगे बढ़ायें। इन्होंने कहा कि जिस तरह से मौजूदा सरकार व्यवसायियों के खिलाफ काम कर रही है। चाहे वस्तु एवं सेवा कर (GST) का मामला हो या अन्य तरह के टैक्स का मामला हो, आर्थिक रूप से केन्द्र और राज्य सरकार प्रताड़ित कर रही है। वहीं दूसरी ओर हत्या, लूट, अपराध और अत्याचार की घटनाओं के कारण व्यापारियों में भय व्याप्त है।
NDA की सरकार आपलोगों के विरूद्ध कार्य कर रही- Tejashwi Yadav
यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, किस तरह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) की सरकार आपलोगों के विरूद्ध कार्य कर रही है यह आप सभी लोगों को पता है। उसका आकलन आपलोग स्वयं करें, डबल इंजन सरकार आपलोगों के हितों के खिलाफ क्यों कार्य कर रही है। हमारी पीड़ा है कि आपके समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है और जिस तरह से भय के माहौल में आपलोगों को रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है इसके खिलाफ संकल्पित होकर मजबूती के साथ आप सभी अपने स्वाभिमान की लड़ाई में हमारे साथ खड़े हों। आप एक कदम साथ देंगे तो हम चार कदम आपके साथ खड़े रहेंगे।