"हम सरकार नहीं बनाना चाहते...." आखिर ऐसा क्यों बोल गए RJD नेता तेजस्वी यादव
Tuesday, May 13, 2025-04:48 PM (IST)

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को कहा कि बिहार पिछले 20 वर्षों में सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य बन गया है, उन्होंने बदलाव और नए नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि जब तक बदलाव नहीं आता, बिहार ऐसा ही रहेगा।
"हम सरकार नहीं बनाना चाहते.."
मोतिहारी के पहाड़पुर के सिसवा खरार गांव के एक दिवसीय दौरे पर आए तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की। सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने संवाददाताओं से कहा, "हम सरकार नहीं बनाना चाहते हैं, हम बिहार के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। बिहार तभी आगे बढ़ेगा जब युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। गरीबी खत्म होगी, पलायन रुकेगा, चीनी मिलें शुरू होंगी और उद्योग लगेंगे।"
"जब तक बदलाव नहीं होगा, बिहार पिछड़ता रहेगा"
तेजस्वी यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए अपना विजन भी बताया और युवाओं से बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि "हम युवा हैं, हमारे पास एक विजन है, बिहार को आगे ले जाने का रोडमैप है। सरकार की तुलना एक पुरानी गाड़ी से करते हुए यादव ने कहा, "सरकार भी गाड़ियों को 15 साल से ज्यादा चलने नहीं देती, क्योंकि वे धुआं छोड़ती हैं, प्रदूषण करती हैं और बीच रास्ते में खराब हो जाती हैं, जिससे असुविधा होती है। जब तक बदलाव नहीं होगा, बिहार पिछड़ता रहेगा।"