‘भारतीय सेना ने हर बार की सिन्दूर की रक्षा’, ''ऑपरेशन सिंदूर'' पर बोले तेजस्वी यादव-  हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद!

Wednesday, May 07, 2025-08:43 AM (IST)

Operation Sindoor: भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई को एक नया और आक्रामक मोड़ देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस विशेष सैन्य अभियान के तहत, भारतीय वायु सेना (IAF) ने 6 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमले किए। इस कार्रवाई में सीमित समय में आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया। भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू किये गए सैन्य अभियान ऑपरेशन 'सिन्दूर' पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

"भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की"

राजद नेता ने सोशल सोशल मीडिया पर लिखा है कि, “भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।

"आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ"

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static