''ऑपरेशन सिंदूर'' की सफलता पर पटना में जश्न, सेना की वीरता और बहादुरी को किया सलाम

Wednesday, May 07, 2025-04:34 PM (IST)

operation sindoor: "ऑपरेशन सिंदूर" के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। बिहार की राजधानी पटना में भी मंगलवार की रात लोगों ने पटाखे फोड़कर, एक दूसरे को गुलाल लगा कर जश्न मनाया। साथ ही मिठाइयां बांटी। पीएम मोदी के फैसले की जमकर तारीफ की। भारत माता की जय के नारे भी लगाए। 

PunjabKesari

लोगों ने सेना की वीरता और बहादुरी को किया सलाम 

साथ ही पटनावासियों ने कहा कि अब पाकिस्तान सावधान हो जाए। भारत अब शांत नहीं बैठेगा। आने वाले समय में आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाकिस्तानी की हर आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लोगों ने साथ ही सेना की वीरता और बहादुरी को सलाम किया।

बता दें कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक लड़ाई को एक नया और आक्रामक मोड़ देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस विशेष सैन्य अभियान के तहत, भारतीय वायु सेना (IAF) ने 6 मई 2025 की रात करीब 1:30 बजे पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक और योजनाबद्ध हवाई हमले किए। इस कार्रवाई में सीमित समय में आतंकी शिविरों को पूरी तरह तबाह कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static