पटना में बुलडोजर एक्शन तेज: 31 दिसंबर तक चलेगा Encroachment Drive, इन इलाकों में सख्त कार्रवाई शुरू!

Monday, Dec 01, 2025-08:41 AM (IST)

Bihar News Hindi: पटना में आज से नगर निगम और जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर Encroachment Removal Drive शुरू कर दिया है। शहर की मुख्य सड़कों पर फैले ठेले, बढ़े हुए दुकानों के शेड, अवैध निर्माण और फुटपाथ कब्जाधारियों पर इस बार कार्रवाई पहले से अधिक सख्त रहने वाली है।
डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है—“सड़कें जनता की हैं, दोबारा अतिक्रमण मिला तो सीधी FIR होगी।”

31 दिसंबर तक चलेगा स्पेशल ऑपरेशन, 9 एक्सपर्ट टीमें तैनात

इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने पटना नगर निगम के छह अंचलों—
नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बांकीपुर, अजीमाबाद और पटना सिटी—में विशेष टीमें बनाई हैं। साथ ही खगौल, फुलवारीशरीफ और दानापुर निजामत में भी बुलडोज़र तैनात रहेंगे।

हर टीम में,मजिस्ट्रेट,पुलिस अधिकारी,महिला बल,नगर निगम स्टाफ और वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे ताकि कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी हो। फॉलो-अप टीमों को भी एक्टिव मोड में रखा गया है ताकि हटाया गया अतिक्रमण फिर से खड़ा न हो सके।

इन इलाकों में होगी सबसे कड़ी कार्रवाई – हाई इंटरफेरेंस जोन घोषित

प्रशासन ने जिन जगहों को सबसे संवेदनशील माना है, उनमें शामिल हैं—

  • गांधी मैदान — GPO
  • जंक्शन गोलंबर
  • बोरिंग रोड चौराहा
  • राजापुर पुल व सब्जी मंडी
  • कंकड़बाग कॉलोनी
  • चिरैयाटांड़ — करबिगहिया मार्ग
  • बैरिया बस स्टैंड
  • पहाड़ी जीरो माइल
  • अटल पथ
  • जेपी गंगा पथ
  • सगुना मोड़
  • अनिसाबाद
  • मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्र

इन इलाकों में रोजाना भारी जाम और अवैध पार्किंग से लोग परेशान रहते हैं। प्रशासन का मानना है कि इन जोन को अतिक्रमण मुक्त किए बिना Urban Traffic System सुधर ही नहीं सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static