एक्शन में CM Nitish, पटना के इन दो मेगा प्रोजेक्टस का अचानक निरीक्षण करने पहुंचे, अधिकारियों को दिए निर्देश

Wednesday, Nov 26, 2025-03:44 PM (IST)

Bihar CM Nitish Kumar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर और शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा कार्यों को तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। 
 

PunjabKesari

"बिहटा एयरपोर्ट को मिलेगी विशेष कनेक्टिविटी"

मुख्यमंत्री ने दोनों परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर के पूरा होने से बिहटा से कोइलवर तक आवागमन सुगम हो जाएगा और पटना शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग-922 तथा कोइलवर से जोड़ने में सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विशेष कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम लगातार इस परियोजना का निरीक्षण कर रहे हैं और समय-समय पर आवश्यक सुझाव भी दे रहे हैं। निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूरा किया जाएगा।'' इसके बाद मुख्यमंत्री ने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि निर्माण कार्य तेज गति से जारी है और राज्य सरकार द्वारा सभी वांछित सामग्री उपलब्ध करा दी गई हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल के उस स्थल का भी निरीक्षण किया जहां जेपी गंगा पथ की कनेक्टिविटी इस पुल से सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरा होने से पटना शहर में यातायात का बोझ कम होगा और शहर की आवागमन व्यवस्था अधिक सरल एवं सुगम बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बख्तियारपुर, दानापुर, फतुहा और हाजीपुर की ओर जाने वाले वाहनों को अब पटना शहर में प्रवेश किए बिना वैकल्पिक मार्ग मिल सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static