पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश का अचानक निरीक्षण, अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश
Monday, Nov 24, 2025-08:17 PM (IST)
पटना: दीपक प्रकाश, मंत्री, पंचायती राज विभाग ने प्रातः 9:30 कार्यालय प्रारम्भ होने के उपरांत विभाग के सभी प्रशाखाओं का निरीक्षण किया। मंत्री, पंचायती राज विभाग ने पदाधिकारियों को ससमय कार्यालय आने एवं कार्यों को निष्ठापूर्ववक निष्पादित करने के लिए निदेशित किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री, पंचायती राज विभाग ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से परिचय प्राप्त किया तथा कार्य निष्पादन के दौरान आ रही समस्याओं एवं चुनौतियों से अवगत हुए। मंत्री, पंचायती राज विभाग ने पदाधिकारियों एवं कर्मियों को विभागीय योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निदेश दिया साथ ही कार्यालय की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाने के लिए निदेशित किया। मंत्री ने कहा कि कार्यालय जनहित में कार्य करे एवं विभाग तक आम-जन की पहुंच सहज हो यह आवश्यक है। इस दिशा में कार्य करने हेतु विभाग प्रतिबद्ध है।

मंत्री ने विभाग की संचिकाओं के डिजिटलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु भी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निदेशित किया ताकि विभाग में ई-ऑफिस प्रणाली प्रभावी रूप से कार्य कर सके तथा अधिक जवाबदेह, पारदर्शी एवं उत्तरदायी कार्यालय का निर्माण किया जा सके जिसका सीधा लाभ समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो।

मंत्री द्वारा कार्यालय निरीक्षण के दौरान नज़र हुसैन, अपर सचिव पंचायती राज विभाग, गोविंद चौधरी, उप-सचिव पंचायती राज विभाग सहित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहें।

