गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण,दो लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद

Wednesday, Nov 19, 2025-08:19 AM (IST)

Nitish Kumar News:पटना के गांधी मैदान में मंगलवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। 20 नवंबर को प्रस्तावित इस कार्यक्रम के लिए बनाए जा रहे मंच, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर सीएम ने अधिकारियों से जानकारी ली।

सीएम ने मंच, सुरक्षा और व्यवस्था की ली जानकारी

निरीक्षण के दौरान अधिकारीयों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वीवीआईपी अतिथियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में आने वाले लोगों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, नितिन नबीन, संजय सरावगी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

गांधी मैदान में तेजी से चल रही तैयारियाँ

शपथ ग्रहण के लिए गांधी मैदान में मुख्य मंच को वीवीआईपी सुरक्षा मानकों के तहत तैयार किया जा रहा है।

  • बड़े पंडाल का निर्माण
  • संपूर्ण साउंड सिस्टम की फिटिंग
  • चारों ओर बैरिकेडिंग
  • भीड़ प्रबंधन के लिए मैदान का अलग-अलग सेक्टरों में विभाजन

इन सभी कार्यों को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है ताकि समारोह के दिन किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

दो से तीन लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद

भाजपा की ओर से कहा गया है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी मतदाताओं को आमंत्रित किया जा रहा है, जिन्होंने एनडीए को भारी समर्थन दिया। अनुमान है कि इस कार्यक्रम में 2 से 3 लाख लोगों की उपस्थिति होगी, जिसके मद्देनजर व्यापक सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन की योजना तैयार की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static