Bihar Exit Poll: “टाइगर अभी जिंदा है”, नतीजों से पहले पटना में लगे Nitish के पोस्टर, Exit Poll में NDA को बढ़त
Thursday, Nov 13, 2025-11:32 AM (IST)
Bihar Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election 2025) की मतगणना कल यानी शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 को होने जा रही है। राज्यभर में नतीजों को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों में एनडीए को बहुमत मिलती दिखाई दे रही है। जिसके बाद एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इधर पटना में चुनावी नतीजों से पहले जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक पोस्टर लगाया गया है, जिसने राजनीतिक गलियारों का माहौल गरमा दिया है।
पोस्टर में लिखा है “टाईगर अभी जिंदा है।” साथ ही पोस्टर में नीतीश कुमार को दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण, अल्पसंख्यक का संरक्षक बताया गया है। वहीं इस संबंध में जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिल्कुल टाइगर अभी जिंदा है। नीतीश कुमार ने अपनी कार्यशैली से करारा जवाब दिया है। राजीव रंजन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से NDA की सरकार बनेगी।
NDA बना हुआ है पसंदीदा
राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरण में मतदान संपन्न हो चुका है और ऐसे में विभिन्न सर्वेक्षण एजेंसियों ने पहले संकेत दिए हैं कि MATRIZE IANS के एग्जिट पोल के अनुसार National Democratic Alliance (एनडीए) फिर से सरकार बनाने जा रही है। इस पोल में एनडीए को 147–167 सीटें मिलने का अनुमान है। एनडीए गठबंधन, जिसमें जेडीयू (JD(U)), भाजपा (BJP), HAM(S), RLM और एलजेपी (राम विलास) शामिल हैं, अपने शासनकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रहा है। लगभग सभी बड़े एग्जिट पोल्स ने एनडीए को स्पष्ट बढ़त (NDA Leading in Exit Polls) दी है।
निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने बताया है कि मतदान में प्रयुक्त सभी EVM और VVPAT Machines को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। सेंट्रल आर्म्ड पैरामिलिट्री फोर्स (CAPF) को स्ट्रॉन्ग रूम की आंतरिक सुरक्षा सौंपी गई है, जबकि जिला पुलिस बाहरी सुरक्षा की निगरानी कर रही है। साथ ही पूरे परिसर में CCTV Surveillance के तहत 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

