Bihar Exit Poll 2025: बिहार में किसकी बनेगी सरकार? जानें क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स के आंकड़े
Tuesday, Nov 11, 2025-07:02 PM (IST)
Bihar Exit Poll 2025: बिहार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान खत्म हो गया है। इस चरण अब तक का सबसे ज्यादा 67.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मतदान के बाद अब एग्जिट पोल्स (Bihar Exit Poll 2025) के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं।
पहले चरण के एग्जिट पोल्स
न्यूज एजेंसी मैट्रिज- IANS के अनुसार, NDA को 147-167, महागठबंधन को 70-90 सीटें तो वहीं अन्य को 0 सीट मिलने का अनुमान है।
पीपुल पल्स के अनुसार, NDA को 133-159, महागठबंधन को 75-101 और अन्य को 2-13 सीटें मिलने का अनुमान है।
पीपुल्स इनसाइट के मुताबिक, NDA को 133-148, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-8 सीटें मिलने का अनुमान है।
दैनिक भास्कर के अनुसार, NDA को 145-160, महागठबंध को 73-91 और अन्य को 5-10 सीटें मिलने का अनुमान है।
बता दें कि राज्य के एकमात्र मुस्लिम बहुल ज़िले किशनगंज में अब तक का सबसे ज़्यादा 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद कटिहार (75.23 प्रतिशत) और पूर्णिया (73.79 प्रतिशत), सुपौल (70.69 प्रतिशत) और अररिया (67.79 प्रतिशत) का स्थान रहा।
ज़्यादातर ज़िले नेपाल की सीमा से लगे हुए हैं, और इनमें से कई राज्य के पूर्वोत्तर क्षेत्र कोसी-सीमांचल में आते हैं, जो बाढ़ प्रभावित है और जहाँ अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिशत ज़्यादा है। दक्षिण बिहार के जमुई (67.81 प्रतिशत), गया (67.50 प्रतिशत) और कैमूर (67.22 प्रतिशत) जैसे ज़िलों में भी मतदान प्रतिशत ज़्यादा रहा। सबसे कम मतदान (57.31 प्रतिशत) नवादा में दर्ज किया गया, जो शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।

