Bihar Exit Poll 2025: तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल को किया खारिज, बोले- BJP-NDA के पसीने छूट रहे, प्रशासन के लोगों पर दबाव....
Wednesday, Nov 12, 2025-02:29 PM (IST)
Bihar Exit Poll 2025: बिहार में एग्जिट पोल के नतीजों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की स्पष्ट जीत का अनुमान जताया है, जबकि विपक्षी ‘महागठबंधन' के प्रदर्शन को कमजोर और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया गया है। वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को एग्जिट पोल के आंकड़ों को खारिज करते हुए कहा कि वे न तो झूठे आशावाद में जीते हैं और न ही गलतफहमी में।
भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे- Tejashwi Yadav
पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, "हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है... भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं। वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं। कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे। लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया। इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलत फहमी में रहते हैं। ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है।"
महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा- Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव ने कहा, "2020 की अगर तुलना इस बार से की जाए तो 72 लाख लोगों ने ज्यादा मतदान किया है। यह काफी बड़ा आंकड़ा है। हर विधानसभा में वोट बढ़े हैं। यह मत बदलाव के लिए पड़े हैं। सरकार बदलने जा रही है।" तेजस्वी यादव ने आगे कहा, "प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की जो रणनीति है उसे हम, आप और बिहार के सभी लोग जानते हैं। सर्वे चलाया गया है और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए। मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा करवाया जाएगा... जहां बम ब्लास्ट और अन्य घटनाएं हुई हैं वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, लेकिन लोकतंत्र की हत्या के लिए ये लोग सेना से बिहार के सभी जिलों में फ्लैग मार्च तक करवाएंगे ताकि लोगों में दहशत पैदा हो सके... महागठबंधन भारी जीत दर्ज करने जा रहा है।"

