पटना के गर्दनीबाग में दिसंबर से घर-घर पहुंचेगी PNG गैस, सिलेंडर की टेंशन हमेशा के लिए खत्म!
Sunday, Nov 23, 2025-07:22 AM (IST)
Patna city gas project:बिहार की राजधानी पटना के हजारों परिवारों के लिए साल 2025 का अंत खुशखबरी लेकर आ रहा है। लंबे इंतजार के बाद गर्दनीबाग और आसपास के इलाकों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की सप्लाई दिसंबर से शुरू होने जा रही है। पाइपलाइन बिछाने का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब सिर्फ घरेलू कनेक्शन व सेफ्टी टेस्टिंग बाकी है।
आखिरी चरण में काम, जल्द शुरू होगी सप्लाई
गेल इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य पाइपलाइन नेटवर्क तैयार है। दो नए डिस्ट्रिक्ट रेगुलेटिंग स्टेशन (DRS) भी चालू हो चुके हैं – एक गर्दनीबाग में और दूसरा मीठापुर बाईपास के पास। दोनों स्टेशन ब्यूर लाइन से जुड़े हैं, जिससे 24×7 निर्बाध गैस सप्लाई की गारंटी मिलेगी।
इन इलाकों को सबसे पहले मिलेगा कनेक्शन
- कच्ची तालाब क्षेत्र
- सड़क नंबर 15 और 16
- बापू टावर के पीछे वाला पूरा हिस्सा
- विधायक आवास और आसपास की कॉलोनियां
इन सभी जगहों पर घरों के अंदर मीटर लगाने और पाइप जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। ज्यादातर लाइनें प्रेशर टेस्टिंग के फाइनल स्टेज में हैं।
सिलेंडर से कितनी बचत और कितनी सुरक्षा?
- बुकिंग, वेटिंग और डिलीवरी की झंझट हमेशा के लिए खत्म
- PNG सिलेंडर से 20-25% सस्ती पड़ती है
- लीकेज का रिस्क लगभग जीरो, क्योंकि सप्लाई सीधे पाइप से
- बिल सिर्फ इस्तेमाल की गई गैस का, कोई फिक्स्ड चार्ज नहीं
गेल के बिहार हेड एके सिन्हा ने बताया कि पटना में अब तक 46,000 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से 26,000 घरों में PNG पहले से ही पहुंच चुकी है। दिसंबर का यह लॉन्च शहर को क्लीन और स्मार्ट एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।

