Teacher Transfer: 27 हजार से अधिक शिक्षकों को मिलेगी पसंद की पोस्टिंग, 31 दिसंबर तक होगी तैनाती; जानें पूरी प्रक्रिया

Monday, Nov 24, 2025-05:10 PM (IST)

Teacher Transfer Update: लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। नई सरकार के गठन के बाद शिक्षा विभाग (Education Department) ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब उन शिक्षकों को उनकी पसंद की जिले और प्रखंड में पोस्टिंग मिलने जा रही है, ट्रांसफर कराना चाहते हैं। कुल 27,732 शिक्षकों को उनकी चॉइस के अनुसार जिला आवंटित कर दिया गया है और अब प्रखंड व स्कूल स्तर पर पोस्टिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 

27,000 से ज्यादा शिक्षकों को मिले पसंद के जिले 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर इंटर-डिस्ट्रिक्ट ट्रांसफर के लिए 41,684 शिक्षकों ने आवेदन किया था। इनमें से 24,732 शिक्षकों को पहले ही उनके मनचाहे जिले मिल चुके थे बाद में 9,849 शिक्षकों से नए विकल्प मांगे गए, जिनमें से 2,439 टीचरों को हाल ही में जिले आवंटित हुए।
इस तरह कुल 27,732 शिक्षकों की पसंद का जिला तय हो चुका है। 

31 दिसंबर तक मिलेगी नई पोस्टिंग 

एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर किए गए 27,171 शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने 31 दिसंबर 2025 तक नए स्कूल में पोस्टिंग देने का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के ACS डॉ. बी. राजेन्दर की ओर से विस्तृत आदेश जारी किया गया है। 

आज यानी 24 नवंबर से प्रखंड चयन शुरू 

शिक्षकों को अब 5 प्रखंडों के विकल्प देने होंगे। पोर्टल पर तारीखें इस प्रकार हैं

  • 24 नवंबर से 5 दिसंबर 2025: 5 प्रखंडों का चयन
  • 10 से 15 दिसंबर 2025: प्रखंड आवंटन की घोषणा

इसके बाद संबंधित प्रखंडों में स्कूलों की खाली सीटों के आधार पर पोस्टिंग तय की जाएगी।

इन शिक्षकों को मिलेगी प्राथमिकता

स्कूल आवंटन के दौरान दिव्यांग और महिला शिक्षकों पर विभाग विशेष ध्यान देगा। यदि कोई शिक्षक अपने 5 प्रखंडों के विकल्प नहीं देता है, तो उसका जिला आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और अगर चुने गए प्रखंडों में सीट खाली नहीं हुई, तो उन्हें उसी जिले के दूसरे ब्लॉक में पोस्टिंग मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static