Bihar Bulldozer Action: बिहार में बुलडोजर एक्शन पर तेज प्रताप का हमला—“गरीबों की बद्दुआ से कोई नहीं बचेगा”
Thursday, Nov 27, 2025-08:45 PM (IST)
Bihar Bulldozer Action: बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में इन दिनों अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासनिक कार्रवाई तेज है। कई जगहों पर घरों को गिराने की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ गई है। इसी मुद्दे को लेकर जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष Tej Pratap Yadav ने राज्य के गृह मंत्री Samrat Choudhary पर तीखा राजनीतिक वार किया है।
तेज प्रताप का इमोशनल पोस्ट वायरल
तेज प्रताप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: “आज बिहार के हजारों गरीब, दलित, वंचित परिवार अपने घर टूटने से पूरी तरह टूट चुके हैं। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे हैं, लेकिन कोई देखने वाला नहीं। लगता है बिहार में गरीबों के लिए ‘सामाजिक न्याय’ अब खत्म हो गया।” उन्होंने आगे लिखा: “कल तक जनता-जनार्दन का गुणगान करने वाले नए गृह मंत्री आज उन्हीं के घर उजाड़ रहे हैं। ठंड के मौसम में छोटे बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग खुले में हैं – क्या कोई सोच सकता है इनके दर्द को?”
नीतीश सरकार से 3 बड़ी मांगें
तेज प्रताप ने सरकार से तुरंत मांग की: बुलडोजर एक्शन पर फौरी रोक लगे, जिनके घर टूटे, उन्हें रहने की वैकल्पिक व्यवस्था और आर्थिक मदद दी जाए।
गरीबों की बद्दुआ से कोई नहीं बचेगा – समय आने पर जनता हिसाब लेगी
तेज प्रताप का यह पोस्ट आते ही वायरल हो गया। विपक्षी खेमा इसे “गरीब-विरोधी सरकार” का सबूत बता रहा है, वहीं सत्तापक्ष का कहना है कि अतिक्रमण हटाना कानून का पालन है। लेकिन ठंड में हजारों परिवारों का बेघर होना सियासी बहस को और गरमा दिया है।

