"RJD परिवार की पार्टी", CM नीतीश को लेकर दिए तेजस्वी के बयान पर भड़के संजय झा, कहा- अब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा तो...
Tuesday, May 06, 2025-01:58 PM (IST)

Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद (RJD) उनके परिवार की पार्टी है।
तेजस्वी को अब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा- Sanjay Jha
संजय कुमार झा (Sanjay Jha) ने सोमवार को यहां बोधगया में जदयू (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं एवं मीडिया सेल के पदाधिकारी के दो दिवसीय सेमिनार में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के ‘हाईजैक' हो जाने वाले बयान पर कहा कि नीतीश कुमार तो पूरे बिहार की यात्रा पर निकले थे और आगे भी निकलेंगे। उन्होंने कहा कि यादव को अब कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। उनको ज्यादा चिंता हमारी पार्टी की है। वह अपनी पार्टी को देखे। नीतीश कुमार एक सम्मानित नेता है। वह अपनी बात करते है। यादव अपनी पार्टी की बात नहीं करते है। वह हमारी पार्टी के बारे में बात करते है। उन्हें पता है आगे परिणाम क्या होना है।
यादव की पार्टी परिवार से बाहर है क्या?- Sanjay Jha
जदयू नेता संजय झा (Sanjay Jha) ने सवालिया लहजे में कहा, 'यादव की पार्टी परिवार से बाहर है क्या। राजद उनके परिवार की पार्टी है और यह सब बात बिहार की जनता जानती है। उन्हें आगे भी सत्ता नही मिलने वाली है। संजय झा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) लड़ने के सवाल पर कहा कि यह उनका अपना निर्णय है, उनकी अपनी पार्टी है और हर किसी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। वह अपना निर्णय खुद ले सकते हैं। वहीं, पहलगाम की आतंकी घटना पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ पूरा देश खड़ा है, जो उनका निर्णय होगा वह मान्य होगा। देश पर इस तरह की घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जदयू नेता ने कहा कि बिहार सरकार ने जो काम किये हैं, उसकी चर्चा पूरे बिहार में करनी है। बिहार और केंद्र में जो डबल इंजन की सरकार है, उसमें जो विकास हुआ है, उसे लोगों को बताना है। बिहार को जो मदद केंद्र से मिली है उसपर चर्चा करनी है। आगे जो तीन सालों में काम होना है, उद्योग लगाना है, ये सब बातों को लोगो के बीच जाकर रखना है।