VIDEO: परवेज अख्तर खान थामेंगे उपेंद्र कुशवाहा का दामन, बोले- ‘तेजस्वी यादव मुस्लिमों को केवल वोट बैंक मानते हैं’
Saturday, May 10, 2025-03:28 PM (IST)
रोहतास: रोहतास जिले के डेहरी विधानसभा सीट पर कांग्रेस के पूर्व कैंडिडेट परवेज अख्तर खान ने उपेंद्र कुशवाहा का दामन थाम लिया है। परवेज अख्तर खान ने कहा कि वे राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा से प्रभावित हैं। परवेज अख्तर खान की कोशिश है कि वे एनडीए की तरफ से डेहरी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ पाएं। खान ने कहा कि पार्टी अगर चुनाव लड़ने के लिए आदेश देगी तो वे जनता के बीच जाएंगे। वहीं खान ने कहा कि तेजस्वी यादव ने पूरे शाहाबाद में विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि आरजेडी सिर्फ मुस्लिमो को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल कर रही है लेकिन उनके विकास और उत्थान की कोई चिंता नहीं है....