VIDEO: पासी समाज के वोट के लिए तेजस्वी और चिराग में मारामारी, दोनों नेताओं ने की ताड़ी को शराबबंदी से बाहर करने की मांग
Tuesday, Apr 29, 2025-03:43 PM (IST)
पटना: पासी समाज के वोटरों को अपने पाले में लाने के लिए तेजस्वी यादव और चिराग पासवान में होड़ लगी है। दरअसल, शराबबंदी के साथ ताड़ी की बिक्री पर कई तरह की पाबंदी लगी हुई है। इससे पासी समाज के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पासी समाज में सरकार की नीति को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। इसलिए तेजस्वी यादव ने हाल ही में ताड़ी व्यवसायी महाजुटान का आयोजन किया और सत्ता में आने पर ताड़ीबंदी खत्म करने का वादा किया। तेजस्वी की इस सक्रियता से चिराग पासवान के कान खड़े हो गए हैं....