कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अस्पतालों में की जाए बेड की संख्या में वृद्धिः मंगल पांडेय

4/14/2021 12:23:48 PM

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने अस्पतालों में बेड की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया है।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर आम जनों की जान की सुरक्षा के प्रति विभाग पूरी तरह सचेत और सतर्क है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या में वृद्धि और टेस्टिंग तथा ट्रीटमेंट की सुविधा को बेहतर करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना को हराना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसको देखते हुए सूबे के सबसे बड़े पीएमसीएच में अधिक से अधिक संख्या में कोरोना संक्रमण की जांच करने का निर्णय लिया गया है। पीएमसीएच परिसर में टेस्टिंग लेबोरेटरी की स्थापना एवं सुदृढ़ीकरण के लिए आवश्यक मशीनों की खरीद के उद्देश्य से डेढ़ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static