तेजी से जा रहा था पिकअप वैन, पुलिस ने रुकवाया...अंदर का नजारा देखा तो फटी रह गई आंखें

Wednesday, May 14, 2025-03:36 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब  (Liquor Recovered in Chhapra) के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने फुलवरिया नहर के समीप वाहन जांच शुरू कर दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पिकअप वैन को रोक कर जब उसकी जांच की गई तो उक्त पिकअप वैन से 304.56 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।

सूत्रों ने बताया कि मामले में मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के धनराजपुर गांव निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर मघ निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static