बिहार के छपरा में मौका देख चोरों ने दिखाई हाथ की सफाई, पलक झपकते ही ATM कैश वैन से उड़ाए 70 लाख रूपए
Saturday, May 10, 2025-11:39 AM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र में एक कैश वैन से 70 लाख रुपए गायब होने का संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि वैन में रखे कैश की रखवाली करने के लिए वहां कोई नहीं था। इसी का फायदा चोरों ने उठा लिया।
ATM कैश वैन से 70 लाख की चोरी
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि हिटाची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी के कैश वैन के द्वारा हथुआ माकेर्ट के पंजाब नेशनल बैंक से 70 लाख रुपए कैश लेकर एटीएम में डालने के लिए गाड़ी में रखा गया था। गाड़ी के ड्राईवर एवं कस्टोडियल गार्ड हथुआ माकेर्ट के आइसीआइसीआइ बैंक में रुपए लेने के लिए गए बैंक से आने के बाद उन्होनें देखा कि वैन का गेट खुला हुआ है, जिसमें से 70 लाख रुपए गायब हैं।
सूत्रों ने बताया कि मामले में वाहन के कास्टेडियल गार्ड एवं चालक ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जांच शुरू करने के साथ ही वैन के चालक सहित वैन के गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।