साथी टीचर संग बाइक से स्कूल जा रही थी शिक्षिका, अचानक रास्ते में गिरी...सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत

Tuesday, May 13, 2025-01:34 PM (IST)

Banka Road Accident: बिहार के बांका जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर साथी टीचर की बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही शिक्षिका अचानक गिर गई। इस हादसे में महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के भंडारी चक ड़हुआ ग्रामीण पथ की है। मृतका की पहचान पटना के कंकड़बाग स्थित अशोकनगर निवासी अजय किशोर प्रसाद की पत्नी नीलू प्रसाद के रूप में हुई है। वह बौंसी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरुआ में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। बताया जा रहा है कि शिक्षिका मंगलवार सुबह साथी टीचर की बाइक पर बैठकर स्कूल जा रही थी, तभी भंडारी चक ड़हुआ ग्रामीण पथ के पास बाइक अनियत्रिंत हो गई और शिक्षिका सड़क पर गिर गई।  नीचे गिरने से उनका सिर फट गया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घायल शिक्षिका को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन जहां पर डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static