बिहार में गोरखपुर–सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने दी जानकारी

Friday, Oct 03, 2025-03:54 PM (IST)

Bihar News: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को बताया कि गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे एवं रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेस-वे के निर्माण हेतु स्वीकृत मार्गरेखन पर भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। 

2941 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण

मंत्री नितिन नवीन ने बयान जारी कर बताया कि स्वीकृत मार्गरेखन के अनुसार गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे बिहार राज्य के आठ जिलों यथा पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले से गुजरती है। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये लगभग 2941 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसके लिए भू-अर्जन के लिये सक्षम प्राधिकार की नियुक्ति के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सभी जिलों में भूमि अधिग्रहण के लिये अधियाचना समर्पित किया गया है। नितिन नवीन ने बताया कि स्वीकृत मार्गरेखन के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 09 जिलों पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर और बांका से गुजरती है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये लगभग 2500 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सभी 09 जिलों में भू-अर्जन के लिये सक्षम प्राधिकार की नियुक्ति अधियाचना समर्पित की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static