CM Nitish ने जेपी गंगापथ के कोईलवर तक विस्तारीकरण का किया शिलान्यास, निर्माण कार्य ससमय पूरा करने का दिया निर्देश
Monday, Sep 22, 2025-03:34 PM (IST)

Bihar CM Nitish Kumar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जे.पी गंगा पथ के कोईलवर तक विस्तारीकरण योजना सहित पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिले के दीघा में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 6495 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से पटना जिला अंतर्गत दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोईलवर पुल के पहुंच पथ) तक जे.पी गंगा पथ परियोजना के विस्तारीकरण (लंबाई- 35.65 किलोमीटर) कार्य का शिलान्यास किया। जेपी गंगापथ परियोजना के विस्तारीकरण कार्य पूर्ण होने से पटना - आरा-बक्सर राष्ट्रीय उच्च पथ (एन.एच - 922) तथा लखनऊ-गाजीपुर के बीच निर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एवं आरा - मोहनिया राष्ट्रीय उच्च पथ (एन.एच-319) से सम्पकर्ता मिलेगी। साथ ही दानापुर - छितनावां - मनेर पथ (पुराना राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या - 30) पर लगनेवाली जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना आने-जाने में भी काफी सहूलियत होगी। साथ ही बिहटा हवाई अड्डा आने-जाने में सुविधा होगी।
सीएम नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि जेपी गंगापथ का कोईलवर तक विस्तारीकरण कार्य आज से शुरू हो गया है। निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से ससमय पूर्ण करें। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने से शहरवासियों को आवागमन में और सहूलियत होगी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा से ही विभिन्न जिलों के पांच अन्य पथों जिनकी कुल लम्बाई 225.475 किलोमीटर है तथा जिनकी लागत दो हजार 900 करोड़ रुपये है, का भी शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 650 करोड़ 51 लाख की लागत से बांका, मुंगेर एवं भागलपुर जिला अंतर्गत धोरैया - इंगलिस मोड़ - असरगंज पथ ( लंबाई - 58.47 किलोमीटर) का निर्माण कार्य, 814 करोड़ 22 लाख की लागत से मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी - औराई पथ में एक उच्च स्तरीय पुल (लंबाई - 21.3 किलोमीटर) का पहुंच पथ सहित निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। साथ ही 373 करोड़ 56 लाख की लागत से भोजपुर जिला अंतर्गत आरा-एकौना-खैरा-सहार पथ (लंबाई - 32.26 किलोमीटर) के निर्माण कार्य, 701 करोड़ 26 लाख की लागत से छपरा एवं सीवान जिला अंतर्गत छपरा - मांझी - दरौली - गुठनी पथ (लंबाई- 72.18 किलोमीटर) के निर्माण कार्य तथा 361 करोड़ 32 लाख की लागत से नवादा, नालंदा एवं गयाजी जिला अंतर्गत बनगंगा - जेठियन - गहलौत - बिन्दस पथ (लंबाई- 41.25 किलोमीटर) के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया ।