समस्तीपुर में बेखौफ अपराधीः आभूषण की दुकान पर दिनदहाड़े डाला डाका, करोड़ों के जेवरात लेकर हुए फरार

Wednesday, Dec 07, 2022-09:32 AM (IST)

 

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड के नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स में मंगलवार को सशस्त्र अपराधियों ने दिन-दहाड़े डाका डालकर करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के जेवरात लूट लिए।

PunjabKesari

पुलिस उपाधीक्षक (सदर) एसएच फखरी ने यहां बताया कि करीब दस की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स में धावा बोला और लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान अपराधियों ने बैग में करीब एक करोड़ रुपए मूल्य के आभूषण ले गए।

PunjabKesari

वहीं फखरी ने बताया कि प्रतिरोध करने पर अपराधियों ने आभूषण दुकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। सभी अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static