1 दिसंबर को हुई शादी, 10 को दुल्हन गायब: बाथरूम जाने के बहाने निकली थी नवविवाहिता, जेवरात लेकर फरार

Saturday, Dec 13, 2025-02:01 PM (IST)

Munger News: बिहार के मुंगेर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज नौ दिन बाद ही नवविवाहिता घर से गायब हो गई। दुल्हन के फरार होते हुए घर में अफरा-तफरी का मौहाल पैदा हो गया। ससुराल वालों ने देर रात तक खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। 

1 दिसंबर को शादी, 10 दिसंबर को दुल्हन गायब 

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के तारापुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मानिकपुर निवासी संतोष कुमार झा की बेटी स्नेहा कुमारी की शादी 1 दिसंबर 2025 को साढ़ी गांव निवासी जितेंद्र झा से हुई थी। शादी के अगले दिन यानी 2 दिसंबर को स्नेहा ससुराल पहुंची थी। परिजनों के अनुसार, 10 दिसंबर की शाम स्नेहा बाथरूम जाने की बात कहकर घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी। देर रात तक जब कोई सुराग नहीं मिला तो ससुराल और मायके पक्ष ने तारापुर थाना में इसकी सूचना दी। 

धनबाद के युवक पर केस दर्ज 

स्नेहा की मां सोनी देवी ने धनबाद (झारखंड) निवासी कुंदन यादव पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। वहीं मां के बयान पर पुलिस ने कुंदन यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि युवक छठ पूजा के दौरान घर आता-जाता था और खुद को आदित्य नाम से बताता था। 

CCTV फुटेज में युवक के साथ जाती दिखी

स्नेहा की सास अंजना देवी ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों में स्नेहा जींस-कुर्ती पहनकर एक युवक के साथ जाती हुई नजर आई है। बताया जा रहा है कि वह सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई है। 

पुलिस कर रही छापेमारी

इस मामले में तारापुर थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। नवविवाहिता और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static