वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर JDU ने बनाई बढ़त, कांग्रेस उम्मीदवार से 265 मतों से आगे

11/10/2020 10:56:56 AM

 

पटनाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में हुए उप चुनाव की आज जारी मतों की गिनती में पूर्वाह्न 10 बजे तक जदयू प्रत्याशी कांग्रेस उम्मीदवार से 265 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।

चुनाव आयोग के अनुसार, वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में उप चुनाव में पड़े वोटों की गिनती मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रही है। इस दौरान जदयू के उम्मीदवार सुनील कुमार अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी प्रवेश कुमार मिश्रा पर 265 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं। पूर्वाह्न दस बजे तक की गिनती में जदयू के सुनील कुमार को जहां 5115 वोट मिले।

वहीं कांग्रेस के मिश्रा को 4850 वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं, 933 मत प्राप्त कर भारतीय पंचायत पार्टी के उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार तीसरे नंबर पर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static