Bihar Lok Sabha Elections: कटिहार सीट पर JDU और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, क्या तारिक अनवर जदयू से वापस छीन पाएंगे अपना किला?

4/26/2024 9:42:26 AM

Bihar Lok Sabha Elections: बिहार में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व बांका पर मतदान हो रहा है। वहीं, कटिहार लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर कुल 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

18 लाख मतदाता करेंगे 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
कटिहार लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से जदयू के टिकट पर दुलाल चंद्र गोस्वामी मैदान में हैं। उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस के दिग्गज नेता तारिक अनवर से है। इसके अलावा इस सीट पर गोपाल महती, खालिद मुबारक, ज्ञानेश्वर सोरेन, मरंग हंसदा, राजकुमार मंडल, विष्णु सिंह, बिंदु कुमारी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या करीब 18 लाख 33 हजार 9 है, जिसमें 09 लाख 39 हजार 260 मतदाता पुरुष हैं, वहीं 08 लाख 65 हजार 305 मतदाता महिला, जबकि 102 थर्ड जेंडर हैं।

कटिहार सीट पर पहली बार साल 1957 में हुआ था चुनाव
बता दें कि इस सीट पर पहली बार चुनाव साल 1957 में हुआ और कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह चुनाव जीते। 1958 में ही इस सीट पर उपचुनाव हुए जिसमें कांग्रेस के बी. विश्वास चुनाव जीते। साल 1962 में यह सीट प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के खाते में गई और प्रिया गुप्ता चुनाव जीतने में कामयाब रही। 1967 में एक बार फिर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और सीताराम केसरी चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे। जबकि 1977 में इस सीट पर जनता पार्टी को जीत मिली। 1980 में एक बार फिर इस सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर ने कब्जा जमाया और 1984 में भी तारिक अनवर ही यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद 1989 और 1991 में जनता दल को इस सीट पर जीत मिली। हालांकि 1996 और 1998 में कांग्रेस की टिकट पर तारिक अनवर चुनाव जीतने में कामयाब रहे लेकिन उसी दौरान 25 मई 1999 को सोनिया गांधी के विदेशी मूल का विरोध करते हुए तारिक अनवर ने कांग्रेस छोड़ दिया और शरद पवार और पी. सांगमा के साथ मिलकर एनसीपी यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया।

PunjabKesari

2019 में जेडीयू की टिकट पर दुलालचंद गोस्वामी ने की थी जीत हासिल
हालांकि 1999 में तारिक अनवर का यह दांव काम नहीं किया और बीजेपी के निखिल चौधरी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2004 और 2009 के चुनाव में भी यहां से निखिल चौधरी ही चुनाव जीतकर संसद पहुंचे लेकिन 2014 में मोदी लहर के बावजूद निखिल चौधरी को जीत नसीब नहीं हुई और एनसीपी नेता तारिक अनवर के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट पर दुलालचंद गोस्वामी ने जीत हासिल की थी।

भागलपुर लोकसभा के अंतर्गत आती हैं विधानसभा की 6 सीटें
कटिहार लोकसभा के अंतर्गत  विधानसभा की कुल 6 सीटें आती हैं, जिनमें कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी और बरारी शामिल हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट दुलालचंद गोस्वामी ने जीत हासिल की थी। गोस्वामी ने 5 लाख 59 हजार 423 वोट हासिल किया था। वहीं कांग्रेस कैंडिडेट तारिक अनवर ने 5 लाख 2 हजार 220 वोट लाकर दूसरा स्थान हासिल किया तो 20 हजार 584 वोट के साथ नोटा तीसरे नंबर पर रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static