Bihar Lok Sabha Elections: दूसरे चरण में पप्पू यादव, बीमा भारती और तारिक अनवर जैसे दिग्गजों की किस्मत दांव पर

4/26/2024 7:44:39 AM

Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच सीट भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार पर आज  मतदान है। मतदान के दौरान 93,96,298 मतदाता 50 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। निर्वाचन आयोग इन सीट पर सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए 9322 मतदान केंद्र बनाए हैं तथा कुल 11270 बैलेट यूनिट, 11238 कंट्रोल यूनिट और 12447 वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। 

शांतिपूर्ण मतदान के लिए बिहार पुलिस की व्यापक तैयारी
आयोग के मुताबिक निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए बिहार पुलिस ने व्यापक तैयारी की है। अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ-साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस तथा बिहार पुलिस के कर्मियों की तैनाती की गई है। भारी संख्या में होमगार्ड को भी तैनात किया गया है। आयोग ने बताया कि अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनियां निष्पक्ष और सुचारू रूप से चुनाव सुनिश्चित करने में स्थानीय पुलिस की सहायता करेंगी। आंकड़ों के मुताबिक इन पांच सीट पर मतदान करने के लिए कुल 93,96,298 मतदाता पंजीकृत हैं जिनमें से 48,81,437 पुरुष, 45,14,555 महिला और 306 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। आयोग ने बताया कि कुल मतदाताओं में से 20 से 29 वर्ष की आयु वर्ग के 20,86,853 मतदाता हैं, जबकि 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1,37,773 मतदाता हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 89,743 और 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 79,085 है जिनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इन पांच सीट में से भागलपुर में सबसे अधिक 19,83,031 मतदाता हैं जबकि किशनगंज में सबसे कम 18,29,994 मतदाता हैं। 

PunjabKesari

पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में
आयोग ने बताया कि राज्य भीषण गर्मी और अधिकांश हिस्सों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर तंबू और पीने के पानी जैसी व्यवस्था की गई है। इन पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच, बहुजन समाज पार्टी के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के तीन प्रत्याशी शामिल हैं। भागलपुर लोकसभा से जदयू ने अपने मौजूदा सांसद अजय मंडल को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस ने अजीत शर्मा को मौका दिया है। बांका लोकसभा सीट से जदयू ने अपने मौजूदा सांसद गिरधारी यादव को प्रत्याशी बनाया है जबकि उनका मुकाबला मुख्य रूप से राजद के जय प्रकाश यादव है। कटिहार लोकसभा से सीट से जदयू के मौजूदा सांसद दुलाल चंद गोस्वामी का मुकाबला कांग्रेस के तारिक अनवर से होगा। 

PunjabKesari

पूर्णिया और किशनगंज लोकसभा सीट भी त्रिकोणीय मुकाबला
पूर्णिया लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां जदयू के मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती को निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव कड़ी टक्कर दे रहे हैं। किशनगंज लोकसभा सीट भी त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां कांग्रेस के मौजूदा सांसद मोहम्मद जावेद का मुकाबला जदयू के मुजाहिद आलम और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन(एआईएमआईएम) उम्मीदवार अख्तरुल ईमान से साथ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static