Tejashwi Yadav की बड़ी घोषणा, कहा- सरकार बनी तो महिलाओं को देंगे 30 हजार, बेरोजगारी से दिलाएंगे मुक्ति!

Thursday, Oct 09, 2025-08:38 AM (IST)

Tejashwi Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दावा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में एक भी घर में बेरोजगार नहीं रहेगा। तेजस्वी ने भागलपुर जिले के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘बिहार की जनता बदलाव चाहती है। इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और बेरोजगारी एवं पलायन से मुक्ति मिलेगी।'' 

तेजस्वी बोले-जो काम 20 साल में नहीं हुआ, 20 महीने में कर दिखाएंगे

राजद नेता झारखंड के उद्योग मंत्री संजय यादव के पुत्र रजनीश यादव के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2020 में भी उन्होंने पहली चुनावी सभा कहलगांव से ही शुरू की थी और इस बार भी यहीं से शुरुआत कर रहे हैं, जिसका सकारात्मक परिणाम अवश्य दिखाई देगा। राजद नेता ने कहा, ‘‘बिहार में बदलाव की जरूरत है। जनता हमें एक मौका दे। जो काम 20 साल में नहीं हुआ, उसे हम 20 महीने में कर दिखाएंगे। हमारी सरकार बनी तो बिहार के एक भी घर में बेरोजगार नहीं रहेगा।'' 

तेजस्वी ने कहा कि 11 साल से मोदी प्रधानमंत्री और 20 साल से नीतीश मुख्यमंत्री हैं, लेकिन न बेरोजगारी घटी, न पलायन रुका, उल्टे महंगाई बढ़ गई और भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। राजद नेता ने कहा,‘‘ थाना, प्रखंड या अन्य सरकारी कार्यालयों में बिना घूस के कोई काम नहीं होता। नीतीश कुमार की शराबबंदी नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है और अब तो शराब की होम डिलीवरी तक होने लगी है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी का खामियाजा गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग भुगत रहे हैं जिन्हें जेल जाना पड़ता है। तेजस्वी ने कहा कि भागलपुर के 70,000 करोड़ रुपए के सृजन घोटाले के लिए भी नीतीश सरकार जिम्मेदार है। 

"सरकार बनी तो ‘‘पढ़ाई, दवाई, कार्रवाई और सिंचाई'' सब कुछ सुचारू होगा"

तेजस्वी ने कहा, ‘‘14 नवंबर को हमारी सरकार बनेगी और जनवरी से महिलाओं के खाते में हर माह 2,500 रुपए यानी सालाना 30,000 रुपए भेजे जाएंगे ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।'' उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार में 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।  तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार में ‘‘पढ़ाई, दवाई, कार्रवाई और सिंचाई'' सब कुछ सुचारू होगा और बिहार को एक ‘‘बदलाव करने वाला'' मुख्यमंत्री मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static