"हर घर में दिलाएंगे एक सरकारी नौकरी", प्रेस वार्ता में तेजस्वी बोले- हम जुमलेबाजी नहीं करते, 20 दिन में बनाएंगे कानून

Thursday, Oct 09, 2025-02:04 PM (IST)

Tejashwi Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आज प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर कानून बनाकर हर घर में एक सरकारी नौकरी दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि 'हम जुमलेबाजी नहीं करते...'

"कोई ठगने का काम नहीं होगा"
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है। कन्हैया अधिनियम बनाकर के अनिवार्य रूप से उन परिवार में नौकरी दी जाएगी। सरकार बनते ही 20 दिन के अंदर अधिनियम बनाया जाएगा। 20 महीने में ऐसा कोई बिहार का घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगा। तेजस्वी यादव हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दिलवाले का काम करेगा। उन्होंने कहा कि जो हो सकता है वह हम कह रहे हैं कोई ठगने का काम नहीं होगा। 

"मेरा कर्म बिहार है मेरा धर्म बिहारी"
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, मैं वादा करता हूं लोगों से कि मेरा कर्म बिहार है मेरा धर्म बिहारी है। हम जनता के आधार पर सरकार बनाकर दिखाएंगे हमारी पूरी कोशिश होगी कि अपने बिहार को सच्ची ईमानदार करेक्ट परफेक्ट सरकार देंगे। तेजस्वी के साथ-साथ पूरा बिहार सरकार चलाने का काम करेगा। मुझे यकीन है कि तेजस्वी के काम पर बिहार की जनता भरोसा करेगी। यह एक ऐतिहासिक घोषणा है जो ठीक 14 नवंबर के बाद यानी जिस दिन नतीजा आएगा उसे दिन से बिहार आगे बढ़ेगा। 

राजद नेता ने कहा कि हमारी सरकार किसी जाति धर्म से भेदभाव नहीं करेगी। हम एक बिहार को विकसित और नंबर वन बिहार बनाएंगे यह संकल्प के साथ तेजस्वी 5 साल बिहार के लिए काम करेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static