Tej Pratap Yadav Poster Controversy:तेज प्रताप बनाम तेजस्वी! पोस्टरों से गायब माता-पिता की तस्वीर पर जुबानी जंग

Saturday, Sep 27, 2025-07:46 PM (IST)

पटना: बिहार की राजनीति में नया मोड़ आया है। जनशक्ति जनता दल (JJD) के संस्थापक और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में पोस्टर विवाद पर बड़ा बयान दिया। पत्रकारों ने जब पूछा कि उनकी पार्टी के पोस्टरों पर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की तस्वीर क्यों नहीं है, तो तेज प्रताप ने पलटवार करते हुए कहा – “पहले तेजस्वी यादव से पूछिए कि आरजेडी के पोस्टरों से माता-पिता की तस्वीरें क्यों गायब हैं, फिर मुझसे सवाल कीजिए।”

पोस्टर से तस्वीर गायब होने की वजह बताई

तेज प्रताप ने कहा कि उनके माता-पिता एक अलग राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जबकि उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है। ऐसे में पार्टी के नियम और संविधान के मुताबिक, पोस्टरों पर सिर्फ पार्टी नेताओं की ही तस्वीरें लगाई जाती हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत जीवन और पार्टी की नीतियों को अलग रखना ही सही राजनीति है।

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

तेज प्रताप ने अपने छोटे भाई और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी होर्डिंग्स पर भी माता-पिता लालू-राबड़ी की तस्वीरें नहीं हैं। उन्होंने कहा – “मैं अपने माता-पिता का सम्मान करता हूं। वे हमेशा मेरे दिल में हैं। तस्वीर होना या न होना उतना मायने नहीं रखता। तेजस्वी की होर्डिंग्स में भी तस्वीरें नहीं हैं, इस पर उनसे पूछिए।”

हाल ही में बनाई नई पार्टी

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) का गठन किया है। वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसी पार्टी के बैनर तले उतरने वाले हैं। पार्टी का चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड रखा गया है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पार्टी का पोस्टर भी साझा किया है, जिस पर लालू यादव की तस्वीर नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर राजनीति में हलचल मच गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static