Bihar Assembly Election 2025: महागठबंधन जल्द करेगा CM फेस का ऐलान, तेजस्वी यादव के नाम पर बनी सहमति!
Thursday, Oct 09, 2025-07:41 PM (IST)

Bihar Assembly Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्षी महागठबंधन (Mahagathbandhan) की ओर से मुख्यमंत्री उम्मीदवार (CM Face) को लेकर जल्द ही औपचारिक घोषणा की जाएगी। सूत्रों की मानें तो तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नाम पर लगभग सभी सहयोगी दलों की सहमति बन चुकी है।
सीएम उम्मीदवार को लेकर मंथन जारी
सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में शामिल सभी दलों के बीच सीट बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर भी गहन चर्चा चल रही है। गुरुवार (9 अक्टूबर) को इस पर लंबी बैठक हुई, जिसमें सीटों की संख्या और उम्मीदवारों पर रायशुमारी की गई। संभावना जताई जा रही है कि अगले 1-2 दिनों में CM फेस और सीट वितरण (Candidate Allocation) को लेकर औपचारिक ऐलान हो जाएगा।
अब्दुल बारी सिद्दीकी का बयान
आरजेडी (RJD) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि “महागठबंधन के सभी घटक दलों को मिलकर तेजस्वी यादव को औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए।” उन्होंने दावा किया कि सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन (Seat Sharing Finalization) पर जल्द ही सर्वसम्मति बन जाएगी।
कौन-सी पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी?
महागठबंधन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरजेडी इस बार करीब 135-140 सीटों पर चुनाव मैदान में उतर सकती है। वहीं कांग्रेस (Congress) को लगभग 50-52 सीटों की पेशकश की गई है, जबकि वह 70 सीटों की मांग पर अड़ी हुई है।
2020 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 70 सीटों पर लड़ा था, लेकिन केवल 19 सीटों पर जीत (Assembly Election Result 2020) हासिल कर पाई थी।
भाकपा (माले) और वीआईपी की मांगें
महागठबंधन का हिस्सा बनी भाकपा (माले) को इस बार 20-25 सीटें दी जा सकती हैं। हालांकि पार्टी 40 सीटों की मांग पर कायम है। 2020 में भाकपा (माले) ने 19 में से 12 सीटें जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था।
वहीं मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी कम से कम 40 सीटों की मांग कर रही है और जीत मिलने पर डिप्टी सीएम (Deputy CM) पद चाहती है।