फोन पर किसी से बात कर रही थी पत्नी, पति ने धारदार हथियार से कर दी हत्या

Tuesday, Jun 18, 2024-06:25 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र में एक पति ने अपने पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि पानापुर थाना क्षेत्र के कृत भगवानपुर गांव निवासी अखिलेश महतो की पत्नी रीना देवी (33) फोन पर किसी से बात कर रही थी। पति द्वारा पूछे जाने पर उसने नहीं बताया कि वह किससे बात कर रही है। जिसके कारण उसने धारदार हथियार से प्रहार कर पत्नी की हत्या कर दी। 

शव को ठिकाने लगाने के लिए पति रात का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान रीना देवी के मायके वालों को इस बात की जानकारी मिली और उन्होंने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतका के मायके वालों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static