15 से अधिक मामलों में लंबे समय से फरार हार्डकोर नक्सली जितेन्द्र राम गिरफ्तार

Thursday, Dec 02, 2021-11:45 AM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिला पुलिस ने 15 से अधिक मामलों में पिछले कुछ वर्षों से फरार एक हाडर्कोर नक्सली को गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जिले के परसा थाने के पोझी गांव में मंगलवार को छापेमारी कर कुख्यात नक्सली जितेंद्र राम उर्फ अतुल जी को गिरफ्तार किया गया है। जितेन्द्र ने वर्ष 2021 में डेरनी थाना क्षेत्र में अपने ईंट भट्ठे पर बैठे ईंट भट्टा मालिक रामानंद राम की हत्या लेवी नहीं देने के कारण कर दी थी। पूछताछ में नक्सली ने कई अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नक्सली के खिलाफ जिले के परसा, मकेर, भेल्दी, डेरनी, पानापुर थाना में अबतक कुल 14 नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें आर्म्स एक्ट, विस्फोटक सामग्री अधिनियम सहित अन्य कई धारा दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static