सहेली के साथ शादी करने की जिद्द पर अड़ी लड़की, परिजनों ने जमकर की धुनाई, घायल हालत में झाड़ियों में फेंका

Thursday, Oct 20, 2022-03:35 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद में अजब प्रेम की गजब कहानी उस वक्त सामने आई, जब एक लड़की दूसरी लड़की के साथ शादी करने की जिद्द करने लगी। वहीं परिजनों ने दोनों लड़की को अलग करने के लिए एक लड़की की जमकर धुनाई की और उसे घायल अवस्था में झाड़ियों में फेंक दिया।

फेसबुक के जरिए हुई दोनों की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, रोहतास जिले के नासरीगंज की एक युवती की औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ फेसबुक के जरिए मुलाकात हुई। इसके बाद एक-दूसरे के फोन नंबर आदान-प्रदान हुए और फिर बातें होने लगी और दोनों को आपस में प्यार हो गया। युवती के बताया कि 2 साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी और वह दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहती थी। इसी दौरान बारुण की रहने वाली लड़की को एक युवक से प्यार हो गया। इसी सिलसिले में नासरीगंज की युवती अपनी सहेली के पास उसके घर आ गई।

युवती को झाड़ियों में फेंका
वहीं बारुण की युवती के परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने उसकी जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे गांव के बाहर झाड़ियों में फेंक दिया। परिजनों को लगा कि अब लड़की की मौत हो चुकी है, लेकिन वह केवल बेहोशी की हालत में थी। जब ग्रामीणों ने युवती को वहां पर पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवती ने पूरे मामले की लिखित आवेदन महिला थाना में दिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static