Bihar News: पूर्व IAS अधिकारी मनीष वर्मा को JDU में मिली बड़ी जिम्मेदारी, बनाए गए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव
Thursday, Jul 11, 2024-06:37 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया।
बता दें कि वर्मा कुछ दिन पहले ही जदयू में शामिल हुए थे। पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद वर्मा की पदोन्नति ‘तत्काल प्रभाव से' लागू हो गयी।
गौरतलब हो कि वर्मा ने 2021 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। 2000 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी वर्मा पार्टी में शामिल होने तक मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सलाहकार और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य के रूप में कार्यरत थे।