डायन बताकर महिला की हत्या मामले में 68 के खिलाफ FIR दर्ज, 14 लोगों को किया गया गिरफ़्तार
Thursday, Nov 10, 2022-02:54 PM (IST)

गयाः बिहार के गया जिले में डायन बताकर महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कारर्वाई की है। अभी तक एफआईआर में 68 लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनमें से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 5 तारीख को पचमा गांव में एक महिला को डायन बोलकर उसके घर को जलाया गया और उसकी भी हत्या कर दी गई। हमने मृतका के परिजन और प्रत्यक्षदर्शीयों के बयान दर्ज़ किए हैं। अभी तक एफआईआर में 68 लोगों का नाम आया है, जिसमें से 14 लोग गिरफ़्तार हो गए हैं। वहीं हरप्रीत कौर ने बताया कि अन्य लोग फरार हैं, उनकी गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैं। मैंने मृतका के परिजनों की सुरक्षा के भी निर्देश दे दिए हैं। मृतका के परिजनों का जो भी नुकसान हुआ है, उसके लिए सरकार के प्रावधानों के तहत जितनी भी आर्थिक सहायता मिल सकती है, वो की जाएगी।
बता दें कि गया जिला में मैगरा थाना क्षेत्र के पचमह गांव में पंचायत ने एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उन्हें उनके ही घर में जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया था।