फर्जी कागजात बनाकर स्क्रैप माफियाओं को बेचा करोड़ों का स्टीम इंजन, इंजीनियर समेत 7 पर FIR

12/21/2021 6:22:34 PM

समस्तीपुरः बिहार में पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल में करोड़ों रुपए मूल्य के स्टीम इंजन को फर्जी कागजात बनाकर स्क्रैप माफियाओं के हाथ बेच दिया गया। इस मामले में समस्तीपुर लोको डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा एवं रेलवे सुरक्षा बल के दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी समेत सात लोगों के विरुद्ध मंडल के बनमनखी रेलवे पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने मंगलवार को बताया कि समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा ने डीएमई का फर्जी कार्यालय आदेश दिखाकर रेलवे के अन्य कर्मियों की मिलीभगत से मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर खड़ी पुरानी वाष्प रेल इंजन स्क्रेप माफियाओं से बेच दिया। उन्होंने बताया समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा एवं हेल्पर सुशील यादव पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास खड़ी पुरानी वाष्प इंजन को ठेकेदार के साथ गैस कटर से कटवा रहे थे तभी ऑन ड्यूटी महिला सिपाही संगीता कुमारी ने इंजन कटवाने की सूचना उच्च अधिकारियों को दिया। जांच के बाद इंजन बेचे जाने का खुलासा हुआ।

मामले में पूर्णिया कोर्ट स्थित आरपीएफ के दारोगा एम.एम रहमान के बयान पर मंडल के बनमनकी पोस्ट थाना मे समस्तीपुर डीजल शेड के इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव एवं आरपीएफ के अवर निरीक्षक वीरेंद्र द्विवेदी समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अग्रवाल के आदेश पर इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव एवं डीजल शेड पोस्ट पर तैनात आरपीएफ के दारोगा वीरेंद्र द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static