दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिहार की नाबालिग लड़की को तस्कर के चंगुल से कराया मुक्त; 2 लाख में जा रहा था बेचने

Tuesday, May 13, 2025-08:56 AM (IST)

Bihar Minor Girl Rescued: बिहार से कथित तौर पर बहला-फुसलाकर दो लाख रुपये में बेचने के लिए दिल्ली लायी गयी 15 वर्षीय एक लड़की को पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से बचा लिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

 मां से झगड़ा होने के बाद घर छोड़कर निकली

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान शशि कुमार (23) के रूप में हुई है, जो ट्रेन में यात्रा के दौरान नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर झूठे बहाने से दिल्ली ले आया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को एक लड़की के साथ देखा गया। उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया और लड़की को प्रारंभिक पूछताछ के लिए ले जाया गया।'' लड़की ने पुलिस को बताया कि वह बिहार में दरभंगा की रहने वाली है और मां से झगड़ा होने के बाद वह दो दिन पहले घर छोड़कर निकल गयी थी। 

2 लाख में जा रहा था बेचने

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वह अपनी एक रिश्तेदार से मिलने के लिए दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हुई, जिसके बाद छपरा रेलवे स्टेशन पर आरोपी उससे मिला। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसने (लड़की ने) कहा कि शशि कुमार ने यात्रा के दौरान उससे दोस्ती की और उसे दिल्ली में अपने भाई के घर ले जाने का वादा किया। हालांकि, दिल्ली पहुंचने के बाद, उसने उसे जबरन ले जाने की कोशिश की और उसे बेचने की धमकी दी।'' पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान कुमार ने कबूल किया कि वित्तीय समस्याओं के कारण उसने नाबालिग को दो लाख रुपये में बेचने की योजना बनाई थी। 

पुलिस के अनुसार, इस संबंध में कमला मार्केट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और यह पता लगाने के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है कि कहीं आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static