बिहार के इस जिले मे पुलिस ने मारा छापा, आकेर्स्ट्रा में काम करने वाली 16 लड़कियों को कराया मुक्त

Sunday, May 04, 2025-10:50 AM (IST)

Bihar Police: बिहार में सारण जिले की पुलिस ने आकेर्स्ट्रा में काम करने वाली 16 लड़कियों को मुक्त कराकर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां बताया कि सूचना के आधार पर महिला थाना, बनियापुर थाना,सहाजीतपुर थाना एवं जनता बाजार थाना की संयुक्त टीम ने बनियापुर एवं जनता बाजार थाना क्षेत्र में छापामारी कर आकेर्स्ट्रा में काम करने वाली 16 लड़कियों को मुक्त कराने के साथ ही दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 

नेपाल, पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम की लड़कियों को कराया मुक्त

मुक्त करायी गई लड़कियों में पड़ोसी देश नेपाल, पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल, झारखंड और असम की लड़कियां शामिल है। सूत्रों ने बताया कि इस अभियान में जनता बाजार थाना क्षेत्र के खुर्द लौंवा गांव निवासी आकेर्स्ट्रा संचालक धीरज कुमार राय तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के सतुआ गांव निवासी बाबूदीन साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static